टुंडी न्यूजझारखंड

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ज़ोरदार ठोकर एक युवक का घटनास्थल पर हुई मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से हुआ़ घायल

टुण्डी/धनबाद
DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड के मनियांडीह थाना क्षेत्र के सर्रा पथ के मछियारा गांव के पास कल रविवार शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार रूप से ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जाता है कि बाइक संख्या JH 10 CQ/2950 पर सवार होकर दो युवक मनियांडीह की और जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। मृतक का नाम सोलेन सोरेन पिता रामू सोरेन 30 बर्ष जबकि दूसरे का नाम एतवारी मरांडी पिता सुनीलाल मरांडी के रूप में पहचान हुई है फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है और मनियांडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया है ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा जिससे थाना द्वारा खोजबीन जारी है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:45