टुंडी न्यूजझारखंड
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ज़ोरदार ठोकर एक युवक का घटनास्थल पर हुई मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से हुआ़ घायल

टुण्डी प्रखंड के मनियांडीह थाना क्षेत्र के सर्रा पथ के मछियारा गांव के पास कल रविवार शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार रूप से ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि बाइक संख्या JH 10 CQ/2950 पर सवार होकर दो युवक मनियांडीह की और जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। मृतक का नाम सोलेन सोरेन पिता रामू सोरेन 30 बर्ष जबकि दूसरे का नाम एतवारी मरांडी पिता सुनीलाल मरांडी के रूप में पहचान हुई है फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है और मनियांडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया है ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा जिससे थाना द्वारा खोजबीन जारी है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.