रायपुर की लाइफ लाइन लड़की बांध छलकने को आतुर

ऊपरी हिस्से में अच्छी बरसात होने से पानी की आवक बढ़ी मेजा बांध की भरने की उम्मीद जगी
भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र का भागीरथी बांध इस वक्त ओवरफ्लो होने वाला है पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। साफ देखा जा सकता है कि बांध का पानी अपनी 12 फीट की भराव क्षमता पार कर चौतरफा छलक रहा है।
लड़की बांध के ऊपरी क्षेत्रों में अच्छी बरसात से लगातार पानी की आवक होने से अब लड़की बांध पर रपट पर पानी छलकने को आतुर दिखाई दे रहा है, जिससे आस-पास के खेतों और नालों में नई जान आ गई है। किसानों में जबरदस्त उत्साह है लड़की बांध में पानी भरने से खरीफ फसलों को बड़ा सहारा मिलेगा।
लेकिन खुशी के साथ-साथ खतरे की आशंका भी बनी हुई है। ओवरफ्लो होते पानी को देखकर ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बांध पर जाने पर अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें साथ ही सेल्फी पोज लेते व रपट पर तेज बहाव होने पर जाने से बचें
मेजा बांध भरने की उम्मीद जगी
कभी भीलवाड़ा की लाइफ लाइन पेयजल आपूर्ति के लिए मेजा बांध भरने के लिए लड़की बांध भरने पर कोठरी नदी द्वारा मेजा बांध में पानी आएगा जिससे भुजल स्तर बढ़ेगा और किसानों को लाभ होगा।