राष्ट्रीय ओलमा कोनसिल के 16वे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
- कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की खास रिपोर्ट
राष्ट्रीय ओलमा कोनसिल के 16 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के द्वारा कानपुर के बेगम पुरवा में ईदगाह मैदान के पास रक्तदान शिविर लगा कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपना ब्लड डोनेट किया।
जिलाध्यक्ष मोहम्मद वारिस ने बतया कि पार्टी का जन्म 16 वर्ष पूर्ण आंदोलन की कोख से जुल्म व नाइंसाफी के खिलाफ लड़ने के लिया हुआ था तब से पार्टी लगातार समाज के हर वर्ग के गरीब मज़लूम असहाय व दबे-कुचले लोगो की आवाज़ उठाती आयी है और हर साल पार्टी अपने स्थापना दिवस को पूरे प्रदेश मे एक सामाजिक कार्य कर के मनाती है जिससे समाज मे यह संदेश जाए की पार्टी का जन्म ही समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए हुआ है और यह रक्तदान ही ऐसा काम है जो पूरी दुनिया के हर वर्ग हर समाज काम आता है इसमे न कोई धर्म आड़े आता है न जात पात इस मौके पर पार्टी के द्वारा क्षेत्र के सामाजिक व्यक्तियों और बुद्धिजीवियों को मोमेंटों देकर सम्मानित भी किया गया।
शिविर मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मोहम्मद वारिस नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मो अली अहमद, जिला महासचिव मो अयाज़, जिला मीडिया प्रभारी फरीद आलम, महाराजपुर वि० सभा अध्यक्ष नूर अंसारी, संगठन सचिव मुजफ्फर हुसैन वारसी, खालील अहमद, मो शकील, डॉ तय्यब रहमान, इस्माइल मंसूरी, इमरान अहमद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।