राष्ट्रीय पशुपालक संघ ने विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतू जातियों की मांगो के समर्थन में कलेक्ट्रेट से सुरज पोल तक निकाली रेली निकालकर दिया ज्ञापन
- पाली
राष्ट्रीय पशुपालक संघ ने विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतू जातियों की मांगो के समर्थन में आज कलेक्ट्रेट से सुरज पोल तक निकाली रेली निकालकर मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम जिला कलेक्टर को रेनेके और इदाते आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारो द्वारा नीतियों बनाने के बावजूद राजस्थान सरकार द्वारा उदासीन रवैया अपनाये जाने पर रोष व्यक्त किया गया।
ज्ञापन में लिखा की इन जातियों को सूची बद्ध करने में अनेक विसंगतियों की गई है जैसे रैबारी लिखा है लेकिन उसके पर्याय शब्द राईका (रायका) और देवासी नहीं लिखा है इससे उनके विमुक्त घुमंतू एवं अर्थ घुमंतू पहचान (जाति) सर्टिफिकेट नहीं बन रहे हैं, इसी प्रकार जोगी कालबेलिया लिख दिया जबकि जोगी और कालबेलिया अलग अलग है, बावरी लिखा है लेकिन बांगरिया नहीं लिखा है, बनजारा, भाट और राव एक ही जाति है लेकिन उनमें भी भेद किया गया है, नायक और भोपा एक ही जाति है लेकिन उनको अलग वर्ग में डाल दिया है ।
रेली संयोजक लालजी राईका ने बताया की इनके सुधार के लिए हमनें कैबिनेट मंत्री श्री मदन दिलावर को ज्ञापन भी दिया लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। साथ ही इन आयोगों के आधार पर एक मांग पत्र बनाकर उनके समाधान की मांग की गई हो । बताया जाता है कि यह माँग पत्र चार्टर ऑफ डिमांड संबंधित कैबिनेट मंत्री को देकर सूचना भी दी कि यदि 15 दिन में सरकार ने कोई समाधान नहीं निकाला तो डीएनटी समुदाय राष्ट्रीय पशुपालक संघ और विमुक, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू परिषद के नेतृत्व में आंदोलन करेगा।
सह संयोजक उदयलाल बंजारा ने बताया कि घुमंतू अर्ध घुमंतू परिषद की मांगों का ज्ञापन देने के बावजूद कोई सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर आज 7 जनवरी को पाली में बहिष्कार आंदोलन कर रहे हैं जिसमें सरकार की आधी-अधूरी योजनाओं का बहिष्कार कर उस आदेश की होली जलाई गई जिसमें इन जातियों के साथ विसंगतियों की है अन्यायपूर्ण हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है की इस ज्ञापन के बाद भी सरकार उदासीन रहती है और माँगों पर कोई चर्चा नहीं करती है तो हमे मजबूरन 3 फरवरी को जोधपुर में राज्य व्यापी आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है ।
इस अवसर पर संयोजक : लालजी राईका अध्यक्ष, राष्ट्रीय पशुपालक संघ एवं अध्यक्ष, डीएनटी समन्वय समिति, झालाराम देवासी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पशुपालक संघ, उदय लाल बंजारा सहसंयोजक अध्यक्ष, अखिल भारतीय बंजारा सेना राजस्थान प्रदेश, संजय सिंह अड़िया (नायक) सहसंयोजक उपाध्यक्ष डीएनटी समन्वय समिति, अध्यक्ष नायक विकास संस्थान, जयपुर, रतननाथ कालबेलिया सहसंयोजक अध्यक्ष, विमुक्त, घुमंतू एवम् अर्ध घुमंतू परिषद एवं उपाध्यक्ष, डीएनटी समन्वय समिति, गीता बागरिया सहसंयोजक उपाध्यक्ष बागरिया समाज प्रदेश डीएनटी समन्वय समिति, बिशनाराम बावरी सहसंयोजक अध्यक्ष, बावरी समाज उपाध्यक्ष, डीएनटी अमन्वय समिति, दिपाराम बंजारा सहसंयोजक उपाध्यक्ष, बनजारा समाज पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत रूपावास सहित सैकड़ों लोग मोजूद रहे।