राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया भीमराव अंबेडकर जयंती रैली का भव्य स्वागत

रानी। रानी कस्बे में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे सप्ताह विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस जयंती सप्ताह के अंतर्गत 13 अप्रैल की सायं प्रताप बाजार, रानी में दीपदान एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. अंबेडकर के विचारों को स्मरण किया गया।
इसके उपरांत, 14 अप्रैल को आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में डॉ. अंबेडकर की शोभायात्रा का पुष्पवर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में नगर के अनेक सामाजिक संगठनों, युवाओं और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर के विशाल कक्ष में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं एवं आमंत्रित अतिथियों के सम्मान में जलपान एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक न्याय के संदेश पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
इस आयोजन में अंबेडकर सेवा संस्थान, भीम आर्मी, शिक्षण संस्था सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित जनों में मांगीलाल रागी (अध्यक्ष, अंबेडकर प्रगतिशील संस्था), महेंद्र (अध्यक्ष, भीम आर्मी युवा), सवाराम मेघवाल (अध्यक्ष, शिक्षण संस्था), घीसा राम (सेवानिवृत्त विकास अधिकारी), दीपाराम (शक्ति महासचिव, भीम आर्मी रानी) प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह, सह नगर कार्यवाह, नगर कार्यकारिणी के सदस्य एवं जिले के अन्य खंडों के वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने भी आयोजन में भाग लेकर एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देना था। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में संघ कार्यकर्ताओं एवं अन्य सामाजिक संगठनों की सक्रिय भूमिका रही।