News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सांवरिया बस्ती में ऐतिहासिक विराट हिंदू सम्मेलन

Satyanarayan Sen
Reporter

Satynarayan sen is a Reporter from Bhilwara and Publish many types of other Categories.

CallEmail

शिव बारात के रंग में रंगी सांवरिया बस्ती विराट हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

4 हजार लोगों ने ग्रहण किया सामूहिक भोज | भीलवाड़ा / सवाई भोज नगर

सांवरिया बस्ती (वार्ड 19-20) में रविवार को ‘बस्ती विराट हिंदू सम्मेलन’ के माध्यम से हिंदू शक्ति और सामाजिक एकजुटता का भव्य प्रकटीकरण हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त आयोजित इस कार्यक्रम का शंखनाद प्रातः काल वार्ड नंबर 19 स्थित सहजानंद आश्रम से प्रभात फेरी के साथ हुआ प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं ने बस्ती में जन-जागरण करते हुए प्रत्येक प्रमुख चौराहों पर दोपहर की शिव बारात एवं ‘एक संगत-एक पंगत’ (सामूहिक भोज) के आयोजन की जानकारी दी भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई इस फेरी में कार्यकर्ताओं ने सूचना पत्रकों का वितरण कर समाज को जागरूक किया भक्ति के रंग में रंगे इस माहौल में बच्चे, युवा, बुजुर्ग और मातृशक्ति भजनों की धुन पर नाचते-गाते हुए निकले हाथों में भगवा ध्वज और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा

सांवरिया सेठ मंदिर से निकली भव्य शिव बारात धरती पर उतरा देवलोक

सांवरिया बस्ती (वार्ड 20) स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर से जब शिव बारात का शुभारंभ हुआ, तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो कैलाश पर्वत स्वयं धरती पर उतर आया हो इस अलौकिक दृश्य ने समूचे क्षेत्र को भक्ति के रस में डुबो दिया बारात में सजी सजीव झाँकियाँ आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं, जहाँ बस्ती के युवाओं ने देवताओं का रूप धरकर श्रद्धालुओं, पूरी बस्ती को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें सजीव झांकियो में दिनेश और दिलखुश सेन ने महादेव और माता पार्वती के रूप में साक्षात शिव-शक्ति का बोध कराया वहीं दर्पण और कनक लोढ़ा ने भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के वैभव को दर्शाया ब्रह्मा के रूप में शिवरतन पारीक और नारद मुनि के वेश में मेहमान कलाकार रामचंद्र मूंदड़ा ने अपनी प्रस्तुति से दृश्य को पौराणिक काल जैसा जीवंत बना दिया बस्ती की बालिकाओं द्वारा सजाया गया ‘राम दरबार’ मर्यादा पुरुषोत्तम के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शा रहा था बारात की विशेषता यह रही कि इसमें शामिल सभी पुरुषों ने एक समान ‘केसरिया साफा’ धारण किया था जो एकता और सनातन संस्कृति की भव्यता का प्रतीक बना और ‘बुलेट राजा’ राहुल की दहाड़ के साथ शुरू हुई इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा

WhatsApp Image 2026 01 19 at 6.59.00 PM

अखाड़े के हैरतअंगेज करतब और मातृशक्ति द्वारा शक्ति का शौर्य प्रदर्शन

जैसे-जैसे बारात आगे बढ़ी स्वागत और शौर्य का एक नया अध्याय जुड़ता गया मुख्य मार्गों पर पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर बारातियों व शोभा यात्रा का भव्य अभिनंदन किया गया जगह-जगह सामूहिक आरती का आयोजन हुआ जहाँ कुटुंब सहित झाँकियों के रूप में विराजमान देवताओं का आशीर्वाद लिया इस बारात शोभा यात्रा का सबसे रोमांचक और ऊर्जावान हिस्सा ‘दुर्गा शक्ति अखाड़ा’ रहा अखाड़ा प्रमुख बहन कविता और उनकी टीम ने अपनी लाठियों और साहसी करतबों से वीरता का ऐसा प्रदर्शन किया कि उपस्थित जनसमूह वीर रस से भर उठा बहनों के इस अदम्य साहस ने नारी शक्ति की एक नई परिभाषा पेश की वहीं दूसरी ओर सजी-धजी महिलाओं की मंडलियों ने भजन-कीर्तन और नृत्य से वातावरण को आनंदमय बना दिया नाचते-गाते श्रद्धालुओं और बस्तीवासियों के उत्साह ने इस बारात को एक ऐतिहासिक उत्सव में बदल दिया यह भव्य शोभा यात्रा बारात मुख्य मार्गों से होती हुई आज़ाद नगर स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन पर पूर्ण वैभव के साथ संपन्न हुई

सामाजिक समरसता का महासंगम एक संगत-एक पंगत बस्ती महाभोज

स्थानीय अग्रसेन मांगलिक भवन में ‘एक संगत-एक पंगत’ अभियान के तहत एक ऐतिहासिक बस्ती महाभोज का सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हजारों लोगों द्वारा एक स्वर में भोजन मंत्र का श्रद्धापूर्वक उच्चारण करते हुए किया गया यह आयोजन केवल एक सामूहिक भोज नहीं बल्कि जातिगत दूरियों को मिटाकर संपूर्ण हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने का एक जीवंत उदाहरण बना इस अवसर पर आयोजकों ने संदेश दिया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी मेलजोल बढ़ता है और छुआछूत जैसी कुरीतियों का जड़ से अंत होता है एक संगत-एक पंगत की इस पावन परंपरा ने समाज में एकता और समानता की नई अलख जगाई

इस ऐतिहासिक बस्ती महाभोज की सफलता में समाज के हर व्यक्ति का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ है सेवा के इस महायज्ञ में सहयोग देने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की सूची इतनी लंबी है कि प्रत्येक नाम को यहाँ अंकित करना संभव नहीं है
© सांवरिया बस्ती | भीलवाड़ा

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button