Breaking News

राॅयल स्टार पावा ने जीता कबड्डी का खिताब , लानेरा रहा उपविजेता

-रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

सुमेरपुर  । उपखंड के क्षेत्र के पावा गांव में एक न्याति नोहरा में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित हुई बालाजी रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार रात्रि को लानेरा व राॅयल स्टार पावा के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ । जिसमें राॅयल स्टार पावा ने लानेरा को 2 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया ।

आयोजक अर्जुन सीरवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया । इस दौरान विजेता को 11 हजार व ट्राफी एवं उपविजेता को 51 सौं रुपये की राशि व ट्राफी दी गई । प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर अर्जून सीरवी व बेस्ट डिफेंडर समंदर बंजारा रहे । निर्णायक की भूमिका शारीरिक शिक्षक श्रवणराम जाट व पृथ्वीराज जाणी ने निभाई । मंच संचालन महेंद्र प्रजापत द्वारा किया गया ।

इस मौके भामाशाह भरतसिंह जोधा , लक्ष्मणसिंह जोधा , गजेन्द्रसिंह जोधा , रणछोड़ मालवीय , भीकसिंह जोधा , शेषाराम चौधरी , जवानसिंह , सुरेश सुथार , उत्तम सेन , दिनेश मीणा , गोपाल मालवीय , हिम्मत चौधरी , लक्ष्मण माली सहित बड़े संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button