रेजिडेंशियल के० पी० वी० पब्लिक स्कूल में मनी शिक्षाविद कमलेश्वरी बाबू की पुण्य तिथि
डायरेक्टर बेला वर्मा, प्रिंसिपल निर्मला सहित शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
ANA/Indu Prabha
बेलदौर। प्रखंड मुख्यालय के कुढ़ा बासा सकरोहर स्थित रेजिडेंशियल के० पी० वी० पब्लिक स्कूल में शिक्षाविद स्व० कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा की याद में पुण्य तिथि पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला ने की। स्कूल की डायरेक्टर बेला वर्मा ने स्व० कमलेश्वरी बाबू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार प्रकट की। इसके साथ ही सभी शिक्षकों, छात्र, छात्राओं ने भी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे डायरेक्टर बेला वर्मा, प्रिंसिपल निर्मला, प्रबीत अरमन, गुड्डू, सुमन, डी के सर, चुनचुन, हमेंद्र कुमार, पीयूष, सोनू, दिव्यांशु कुमार, तेज प्रताप कुमार, आदर्श कुमार, साक्षी कुमारी, अभिलाषा कुमारी,अंशु कुमार तथा पीयूष कुमार आदि।