Short News

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबरः श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन मारवाड़ स्टेशनों पर करेगी ठहराव

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबरः श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन मारवाड़ स्टेशनों पर करेगी ठहराव, साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन होगी लेट

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

फालना रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर बगडी नगर- सोजत रोड स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 561 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा रेल यात्रियों को असुविधा होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेल लाइन पर उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली विभिन्न रेल सेवाएं यातायात प्रभावित रहेगा।

परिवर्तित मार्ग रेल सेवा

1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 26 दिसम्बर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी।

वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड – जोधपुर व मारवाड जं. होकर संचालित होगी। यह ट्रेन डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर ट्रेन 26 दिसम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड व फुलेरा होकर संचालित होगी।

यह ट्रेन पाली मारवाड़, जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

देरी से संचालित होगी

1. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन 27 दिसंबर को साबरमती से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सोजत रोड स्टेशन पर 59 मिनट रेगुलेट रहेगी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button