Crime NewsShort News

रोडवेज बस और पुलिस पर पथराव का मामलाः 34 नामजद समेत 100 से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

बाली। सादड़ी प्रतापगढ़ झुंपा बस्ती के युवक प्रकाश बावरी की मौत बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा राज्यकृत मार्ग 16 को जाम करने, पुलिस और रोडवेज बस पर पथराव की घटना में चोटिल पुलिस जवान और सीआई द्वारा प्रतापगढ़ झुंपा बस्ती के नामजद 34 लोग सहित अन्य 100-150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसमें बीएनएस की 7 धाराएं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं जोड़ी गई। इनमें से कई धाराएं गैर जमानती है। इस मामले की जांच फालना थानाधिकारी विक्रम सांदू को सौंपी गई है।

प्रतापगढ़ बावरियो का झुंपा बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र नारायणलाल बावरी की रोडवेज बस से हुई दुर्घटना में उपचार दौरान मौत होने के बाद माहौल गरमा गया। मृतक के परिजन व आक्रोशित 300-400 ग्रामीणों ने सादडी-मुंडारा राज्यकृत सड़क मार्ग 16 को जाम कर दिया। सवारियों से भरी रोडवेज और जाम खुलवाने आए पुलिस थानाधिकारी चंपाराम सहित जवानों पर पथराव कर दिया। घटना में सीआई चंपाराम, पुलिस जवान गेनाराम, चुनाराम और किशन सिंह चोटिल हुए।

इस घटना में पुलिस थानाधिकारी चंपाराम द्वारा बीएनएस की 7 सरकारी लोक संपति नुकसान, राजकार्य बाधा, जानलेवा हमला, चक्का जाम, आपराधिक षड्यंत्र पूर्वक दंगा भड़काना जैसी धाराओं में प्रतापगढ़ झुंपा के 34 नामजद एव 100-150 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button