लखीमपुर खीरी: फर्जी इंटर कॉलेज पर जिम्मेदारों की मेहरबानी, बड़ी कार्रवाई कब?

पुनीत कुमार
निघासन तहसील क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर मनमानी रुकी नहीं है। बम्हनपुर रोड धर्मापुर मोड़ पर स्थित मां शारदा पब्लिक स्कूल बिना किसी मान्यता के इंटर कॉलेज की तरह संचालित हो रहा है। स्थानीय लोग बतातें हैं कि यह संस्थान वर्षों से मान्यता के बिना ही उच्च कक्षाओं की पढ़ाई चला रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक की दबंगई और साठगांठ इतनी मजबूत है कि न कोई अधिकारी जांच करता है और न ही विभाग कोई कदम उठाता है। बताया जा रहा है कि प्रबंधक धर्मापुर में कोटेदार भी है, जिसके कारण विभागीय कार्रवाई पर बार-बार विराम लग जाता है।

ना मान्यता, ना नियम, ना जांच
इसके बावजूद इंटर कॉलेज की तरह फीस वसूली जारी है। बच्चों की शिक्षा और भविष्य जोखिम में है, जबकि अधिकारी और विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
सबसे बड़ा सवाल
अधिकारियों की नींद आखिर कब टूटेगी? क्या बिना मान्यता के चल रहे संस्थान पर किसी बड़ी कार्रवाई का इंतजार है?
जनता की मांग
स्थानीय लोग बिना मान्यता चल रहे इस संस्थान पर तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।










