National NewsNews

ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल की तीसरी वर्षगांठ एवं निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन

  • संवाददाता: भरत जीनगर, रानी स्टेशन
भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी (पाली) — जिला अंधता निवारण समिति, पाली के सहयोग से लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल, रानी की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक भव्य निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब अध्यक्ष उत्तमचंद यू. सोलंकी द्वारा किया गया।

शिविर एवं समारोह का आयोजन

हॉस्पिटल ट्रस्ट के अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी. मेहता एवं सचिव तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन घीसुलाल चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हॉस्पिटल की वर्षगांठ पर यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय मातोश्री फुलीबाई मानमल के पौत्र स्वर्गीय ललित की स्मृति में किया गया, जिसका मुख्य प्रायोजन श्रीमती पवनबेन बोहरीलाल खिवेंसरा एवं श्रीमती संतोषबेन कटारिया (रानी/जयपुर) द्वारा किया गया।

गुरुदेव का आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन

समारोह में विशेष रूप से महामंडलेश्वर विश्वगुरु स्वामी महेश्वरानंद पुरीजी के परम शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी फूल पुरीजी ने उपस्थित लोगों को आशीर्वचन प्रदान किए। उन्होंने शिक्षा को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को अपने भविष्य की नींव मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है। इसके साथ ही उन्होंने जल, बिजली एवं परिवहन को देश के विकास के लिए आवश्यक बताते हुए ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना की और इस पुनीत कार्य के लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया।

WhatsApp Image 2025 04 03 at 4.52.50 PM 1

क्लब गतिविधियों की सराहना

समारोह में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233E2 के डी.जी. लॉयन एस.एस. मंत्री एवं पी.डी.जी. लॉयन अनिल नाहर ने भी क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब, रानी हर वर्ष समाजहित में नई योजनाओं के साथ कार्य करता आ रहा है, जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है।

राष्ट्रकवि का काव्य उद्बोधन

कार्यक्रम में राष्ट्रकवि एवं लॉयन युगराज जैन ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं के माध्यम से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। उनकी कविताओं ने सभी के हृदय को प्रसन्न कर दिया और समारोह को एक विशेष ऊर्जा प्रदान की।

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएँ

इस निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की जाँच एवं परामर्श दिया। शिविर के दौरान निम्नलिखित सेवाएँ प्रदान की गईं:

  • नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी.एल. नायक द्वारा 265 मरीजों की आँखों की जाँच की गई, जिनमें से 25 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया।
  • हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश पटेल द्वारा 83 मरीजों की जाँच की गई।
  • जनरल फिजिशियन डॉक्टर एस.डी. चौधरी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुनीता कुशवाहा द्वारा 58 मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया गया।

WhatsApp Image 2025 04 03 at 4.52.49 PM

  • नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव कटारिया ने 55 मरीजों की जाँच की।
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि बाला द्वारा 16 महिलाओं को परामर्श दिया गया।
  • सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर रमेश जांगिड़ द्वारा 01 मरीज की जाँच की गई।
  • दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमिता जेठवा द्वारा 16 मरीजों की जाँच की गई।

निःशुल्क दवाइयाँ एवं अन्य सुविधाएँ

इस शिविर में मैक्रोलेब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सौजन्य से मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। साथ ही, 135 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए।

  • सोनोग्राफी मात्र ₹500 में उपलब्ध कराई गई।
  • एक्स-रे एवं शुगर टेस्ट निःशुल्क किए गए।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस चिकित्सा शिविर और समारोह में लायंस क्लब के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से लॉयन श्रवण राठी (सुमेरपुर), लॉयन हरीश सुराणा, लॉयन रमेश आर. जैन, लॉयन रूपचंद पुनमिया, लॉयन जुगराज जे. पुनमिया, लॉयन रमेश जे. पुनमिया, लॉयन अशोक जैन, लॉयन विजय मालवीय, लॉयन सुरेश अग्रवाल एवं नथमल गांधी छगन मालवीय आदि शामिल थे।

समारोह की भव्य सफलता

इस शिविर में सैकड़ों मरीजों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया और उपस्थित अतिथियों एवं चिकित्सकों ने इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा करार दिया। ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल, रानी द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया गया। समारोह का सफल आयोजन लायंस क्लब रानी एवं लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के समर्पित प्रयासों का परिणाम रहा, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को अत्यधिक लाभ प्राप्त हुआ।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button