लापता युवती की लाश मिलते ही गांव में मचा कोहराम।

टुण्डी 29 –अक्टूबर —दीपक पाण्डेय — विगत दो दिनों से लापता युवती खुशबू कुमारी की शव पानी से भरे डोभा में मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों ने दहाड़ मारकर रोना प्रारंभ कर दिया।
बताते चलें कि टुण्डी थाना क्षेत्र के परसाटांड गांव निवासी सुरेश रविदास की 15 वर्षीय खुशबू कुमारी कक्षा नवमी की छात्रा थी और विगत दो दिनों में लापता थी जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दिया गया था आज़ उसकी शव वन विभाग की नर्सरी के बने डोभा में मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिचन दहाड़ मारकर रोने लगी।
तत्काल वन विभाग की और से मुआवजा के तौर पर दस हज़ार रुपए दिया गया है तब जाकर पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हुए उन लोगों द्वारा बीस हज़ार रुपए की मांग की जा रही थी। फिलहाल घटना की तहकीकात में टुण्डी पुलिस जुट गई है बहुत जल्द घटना की पटाक्षेप होने की उम्मीद जताई जा रही है कि आत्महत्या है या मर्डर ।











