लाम्बिया कलां में चारदिवसीय भैरूनाथ पशु मेला का हुआ उद्घाटन

भारतीय संस्कृति के दर्पण होते हें मेला- विजेंद्र सिंह बनेड़ा-
- बनेड़ा
बनेड़ा ब्लॉक क्षैत्र ग्राम पंचायत लांबिया कला में स्थित भगवान भैरुनाथ की पावन स्थल पर आयोजित होने वाले चार दिवसीय विशाल भेरुजी के पशु मेले का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत समिति बनेड़ा के प्रधान प्रतिनिधि ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रहे लक्ष्मी लाल सोनी ने की अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सोनी ने मंदिर निर्माण की भव्यता और मेले की व्यवस्था को देखकर ग्राम पंचायत व मेला कमेटी को बधाई दी।

इस उपलक्ष पर रायला भाजपा मंडल अध्यक्ष व मंदिर निर्माण कमेटी अध्यक्ष परमेश्वर पारीक ने बताया है कि सन् 1967 से लगातार भरे जाने वाले इस मेले को 59वा वर्ष है और यह मेला न केवल पशुओं की क्रय-विक्रय हेतु प्रसिद्ध है, बल्कि सांप्रदायिक सद्भावना का भी बड़ा उदाहरण है ,पारीक ने बताया है कि मेले का प्रारंभ करने वाले तत्कालीन प्रधान स्व.हरदेव जाट एवं तत्कालीन मैसूर पशु व्यापारी जबर खांजी द्वारा किया गया था।
उद्घाटन के इस कार्यक्रम में श्री लक्ष्मी लाल सोनी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ,अशोक चेचाणी भाजपा मंडल अध्यक्ष बनेड़ा , प्रद्युमन सिंह जी राठौड़ केवीएसएस अध्यक्ष बनेड़ा ,परमेश्वर पारीक भाजपा मंडल अध्यक्ष रायला, शंकर लाल जाट जिला परिषद सदस्य , रतनलाल सोमानी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य , कैलाश सिंह राठौड़ मंडल महामंत्री, सत्यनारायण पाराशर भाजपा मंडल महामंत्री ,उदय लाल माली, भंवर लाल गोरा GSS अध्यक्ष लाम्बिया कला, मोती लाल जाट, रामस्वरूप वैष्णव व सुरेंद्र खटीक मेला मिडिया प्रभारी तथा आस- पास के समस्त सरपंच व पंचायत समिति सदस्य तथा कहीं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद पारीक संयोजन कन्हैयालाल पारीक ने किया। ग्राम विकास अधिकारी हेमंत वैष्णव ने बताया है कि इस विशाल पशु मेला में 14 सितंबर को रात्रि कालीन 8:30 बजे अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ग्राम प्रशासक श्रीमती विष्णु देवी पारीक व समस्त वार्ड पंचों की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।













