लायंस क्लब रानी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न

- रानी
लायंस क्लब रानी (डिस्ट्रिक्ट 3233 ई2) द्वारा आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री साई धाम मंदिर, रानी में मां भारती और सरस्वती माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर रानी नगर में जन्मे शिक्षकों का सम्मान मोमेंटो, प्रमाणपत्र, शॉल, फोटो फ्रेम और पुस्तक सेट भेंट कर किया गया। समारोह में कुल 31 पुरुष आचार्य एवं 24 महिला आचार्य का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी लॉयन रामकिशोर गर्ग, विशिष्ट अतिथि लॉयन अशोक जैन एवं मनीष शर्मा उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में लायंस क्लब रानी अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि लॉयन युगराज बी. जैन, लॉयन आई हॉस्पिटल अध्यक्ष नवरतन सी. मेहता, सचिव एवं प्रोजेक्ट चेयरमेन लॉयन घीसूलाल चौधरी, क्लब सचिव लॉयन हरीश सुराणा, संयोजक लॉयन विजय मालवीय, लॉयन रमेश आर. जैन, लॉयन रूपचंद पुनमिया, लॉयन सुरेश अग्रवाल, लॉयन अशोक जैन और लॉयन राणाराम चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य संबोधन और सराहना
राष्ट्रीय कवि लॉयन युगराज बी. जैन ने गुरु की महिमा पर अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि वे फिल्मों, कविताओं और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे दुखी प्राणियों की सेवा, शिक्षक सम्मान, निःसहाय एवं जरूरतमंदों को राशन किट, बच्चों को नोटबुक वितरण आदि कार्य लगातार करते रहते हैं।
मुख्य अतिथि लॉयन रामकिशोर गर्ग ने लायंस क्लब रानी की गतिविधियों की प्रशंसा की और उपस्थित सदस्यों को पिन एवं सम्मान प्रदान किया।
लॉयन नवरतन सी. मेहता एवं लॉयन घीसूलाल चौधरी ने क्लब की स्थाई परियोजनाओं एवं सेवाभावी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने गुरु की महानता पर जोर देते हुए कहा कि “गुरु ही शिष्य के भविष्य का निर्माता और सच्चाई-अच्छाई का मार्गदर्शक होता है।”
विशेष आकर्षण
- कुछ शिक्षकों ने मधुर गीत प्रस्तुत किए।
- शिक्षक जीवन और उसकी महत्ता पर व्याख्यान दिए गए।
- रानी के पत्रकारों का भी साफा और शॉल से सम्मान किया गया।
सभी शिक्षकों ने लायंस क्लब रानी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।













