लालाराम प्रजापत बने जिला शिक्षा अधिकारी, क्षेत्र में हर्ष की लहर

देसूरी। समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लालाराम प्रजापत को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। समाज के गणमान्य नागरिकों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस शुभ अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अनेक शिक्षाविद्, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कपूरचंद प्रजापत, भंवरलाल देसूरी, थानाराम, मोतीलाल, रमेश कपुकरा, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत, मुकेश, मदन, नारायण लाल, प्रवीण, नरेश और मुकेश प्रकाश सहित कई लोग इस अवसर के साक्षी बने।
समारोह में वक्ताओं ने लालाराम प्रजापत की शिक्षा क्षेत्र में दी गई सेवाओं की सराहना की और उनकी नई जिम्मेदारी को समाज और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया। उनके नेतृत्व में जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई गई।
समाज के इस गौरवपूर्ण क्षण पर हर किसी ने उत्साहपूर्वक शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि लालाराम प्रजापत अपने अनुभव और दूरदर्शिता से शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।