लाल बहादुर शास्त्री व दिल्ली विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय विमर्श संगोष्ठी में बाली के कांतिलाल जी सुथार को आमंत्रित किया गया

- दिल्ली
लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्व विद्यालय मे विश्व संवाद केंद्र और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू संवाद केंद्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय विमर्श संगोष्ठी मे विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर प्रांत प्रतिनिधि के रूप में बाली से वाइस प्रिंसिपल श्रीमान कांतिलाल जी सुथार को चयनित कर दिल्ली बुलाया गया जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के एचओडी डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा ,विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल जी बांगडा और विश्व हिन्दू परिषद, अंत राष्ट्रीय महा सचिव सुरेंद्र कुमार जी जैन,लाल बहादुर शास्त्री विश्व विद्यालय के आधुनिक विषय पीठ के संकाय अध्यक्ष(Dean) ,राम नाथ जी झा, पूर्व प्रोफेसर JNU, वर्तमान Dean, लाल बहादुर शास्त्री आधुनिक विषय पीठ, उत्तराखंड संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद त्रिपाठी, सेवानिवृत dean वेद वेदांग विभाग गणेश लाल जी, विभागाध्यक्ष ( धर्म शास्त्र विभाग) ,Christopher Shannon ( कृष्ण कीर्ति दास) ISCON conviner, Iscon India scholar board, मूलत टेक्सस USA ,प्रोफेसर सुशील कुमार शर्मा (विभागाध्यक्ष English & Modern European Languages) allahabad university ,विजय शंकर त्रिपाठी, विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता ,उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय मे वेद वेदांग संकाय के Dean देवी प्रसाद जी त्रिपाठी ,संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और महालेखाकार कार्यालय से सेवानिवृत अधिकारी श्री जगदम्बा मल्ल जी( कर्मयोगी पुरुस्कार प्राप्त “पूर्वोत्तर के प्रहरी” पुस्तक और अभी हाल ही मे Manipur on fire सहित 17 पुस्तकों के लेखक, पूर्वोत्तर के समाचार पत्रों asam tribune सहित संघ के मुख पत्र पांचजन्य और organiser मे लिखने वाले स्तंभकार, लेखक और प्रखर वक्ता ),NCERT मे प्रोफेसर गिरिजेश जी, Department of Educational Psychology and Foundations of Education (DEPFE) इन सभी से मुलाकात कर हिन्दू धर्मशास्त्र के विमर्श, चुनौतियाँ,समाधान और भविष्य पर अपने विचार विमर्श किए एंव अपना लेखन प्रस्तुत किया,जो अपने क्षेत्र के लिये गौरव की बात हैं कांतिलाल जी को बहुत बहुत बधाई दी गई।














