News
लॉयन्स क्लब रानी के अध्यक्ष कवि युगराज जैन द्वारा शहरी व ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षण सामग्री व उत्तर पुस्तिकाएं वितरण की

- रानी।
लॉयंस क्लब के अध्यक्ष कवि युगराज जैन के द्वारा ग्रामीण व शहरी सहित ग्राम बिजोवा वरकाणा नाडोल गुड़ामेहराम आंकड़ावास मोखमपुरा गुडालास रानी कन्या महाविद्यालय भगवानपुरा आदि काफी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा सामग्री व उत्तर पुस्तिकाए 6 हजार से ज्यादा आज दिनांक तक वितरित की गई जिसमें लॉयन्स हॉस्पिटल के अध्यक्ष नवरतन सी मेहता सचिव व प्रोजेक्ट चेयरमैन घीसुलाल चौधरी लॉयन्स क्लब सचिव हरीश सुराणा विजय मालवीय आदि द्वारा सेवाएं दी गई संस्था का उद्देश्य ही सेवार्थ के कार्य करना हे