लोकतंत्र सैनानियों को मिले स्वतंत्रता सैनानी के समान सुविधाएं: मेघराज बंब

पाली। लोकतंत्र सेनानी संघ राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष मेघराज बंब ने आज नाकोड़ा फूड प्लाजा में विजय दिवस पर लोकतंत्र सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस द्वारा तृष्टिकरण के लिए लाये गए देश विरोधी कानून का खामियाजा अब भी देश भुगत रहा है उन्होंने देश में तीन ताजा घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि संभल, नागपुर तथा मुंबई में बहुसंख्यक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं पर अल्पसंख्यकों द्वारा योजना वध्द तरीके से उत्पात मचाना राष्ट्रहित में नहीं है । दुकानें ,मकान, कारें, स्कूटी, बाइक आदि सरकारी और गेर सरकारी सम्पत्ति की पहचान कर क्षति करना राष्ट्र विरोधी कृत्य है। जिसकी लोकतंत्र सेनानी संघ निंदा करते हुए हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि कांग्रेस व अंग्रेजों के तुष्टिकरण के कानून को खत्म किया जावे ।
बंब ने आगे कहा कि आज विजय दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकतंत्र सैनानी विधेयक आज विधान सभा मे रखा जिस पर विधायक ताराचंद जैन उदयपुर, कालीचरण सराफ जयपुर, रविंद्र भाटी शिव, छुगसिंह राजपुरोहित आहोर, संदीप शर्मा कोटा, श्रीमती अनीता भदेल अजमेर, अर्जुन लाल बिलाड़ा, अर्जुन लाल जीनगर कपासन ,जय कृष्णा पटेल बागदोरा, केसाराम चौधरी मारवाड़ जंक्शन आदि ने लोकतंत्र सेनानी विधेयक का समर्थन करते हुए उसमे लोकतंत्र सेनानीयों के हित में सुविधाएं जोड़कर समर्थन करने पर राजस्थान के सभी लोकतंत्र सेनानी आभार व्यक्त करते हैं ।
लोकतंत्र सेनानियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखकर सभी लोकतंत्र सेनानियों की अंत्येष्टि क्रिया राजकीय सम्मान से करने, अशोक गहलोत सरकार द्वारा बंद की गई सम्मान राशि का भुगतान करने, चिकित्सा राशि में वृद्धि करने , राज्य के विभिन्न सरकारी आवासों में रियायती दर पर ठहरने की सुविधा देने और रोडवेज की सब श्रेणी की बसों में सहचर यात्री के साथ निशुल्क यात्रा के आदेश जारी करने की मांग की है। साथ ही प्रत्येक जिला केंद्र पर विजय स्तंभ का निर्माण निर्माण लोकतंत्र सेनानियों के नाम पट के साथ में करने और लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम एक्ट के अनुसार सभी सुविधाएं दी देने की केंद्र सरकार से मांग की है।
आज के कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष मेघराज बम्ब, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर भायल, जिला मंत्री अरविंद गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष गौतम चंद्र यति , ज्ञान दास वैष्णव, रमेश पंडित पदम सिंह राजपुरोहित , हीरालाल जोशी, सत्यनारायण गोयल, महावीर सालेचा, बाबूलाल बाड़मेर, ओमप्रकाश पाटनेचा सहित कई लोकतंत्र सेनानी मोजूद रहे। सचिव अरविंद गुप्ता ने सभी लोकतंत्र सेनानियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर आपस में मिलकर लोकतंत्र हित में चर्चा करनी चाहिए।
़