लोटियास/सादास में 60 विद्यार्थियों को जर्सी वितरण, बच्चों में दिखा उत्साह

- बनेड़ा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सादास में आज सामाजिक सहयोग की मिसाल देखने को मिली, जब कल्याणपुरा निवासी शोभालाल कुमावत की ओर से 60 विद्यार्थियों को जर्सी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और विद्यालय परिसर उत्साह और उमंग से भर गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जमना लाल , शिक्षक रामधन जाट, प्रदीप कुमार, वार्ड पंच नारायण लाल भील, कैलाश कुमावत, पिंटू कुमावत, भागचंद कुमावत, घीसु लाल, राधेश्याम कुमावत, विनोद कुमावत और श्रवण कुमार गुर्जर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने इस प्रेरणादायक सहयोग के लिए शोभालाल कुमावत का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।












