भीलवाड़ा न्यूज

वक्फ की संपत्तियों पर कांग्रेस नेताओं ने लुटेरा बन कब्जे किए – कैलाश चौधरी

बाबा साहेब सर्व समाज के नेता, कांग्रेस ने उनका अपमान किया - मीणा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान एवं वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की जिला स्तरीय विचार गोष्ठी भाजपा जिला कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती, सांसद दामोदर अग्रवाल के सानिध्य, जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक गोपाल खंडेलवाल, उदयलाल भडाना, महापौर राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, बालूलाल चौधरी की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई।

 

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि विचार गोष्ठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके नेता मात्र वोट बैंक की राजनीति कर रहे है। पिछले 60 वर्षों में कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को सिर्फ धोखा देकर गुमराह किया है। यही नहीं वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने का काम भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ही किया है। उन्होंने ऐसे नेताओं को वक्फ की संपत्तियों का लुटेरा करार देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि ऐसे लोगों के कब्जे से निकलकर ये संपत्तियां गरीब मुसलमानों को मिले। इन संपत्तियों से उनके लिए हॉस्पिटल, कॉलेज, स्कूल, अनाथालय, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, कम्युनिटी हॉल बनाए जाए। यही नहीं आज केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का 30 से 35 प्रतिशत लाभ भी मुस्लिम परिवारों को ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानकर काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर तकलीफ उन्हें हो रही है जिनकी जमीन खिसक रही है। इसीलिए कांग्रेस के ऐसे नेता आग उगलकर देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं।

IMG 20250426 WA0052

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब सर्व समाज के नेता है। वे अत्यंत विद्वान व्यक्ति तेज़ उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी। जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब को मात्र दलितों का नेता बताकर गलत धारणा बनाई। कांग्रेस ने सदैव अंबेडकर का अपमान किया है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने बाबा साहेब के दाह संस्कार के लिए दिल्ली में जगह तक नहीं दी और तो और उनकी पत्नी जब उनके शव को लेकर विमान से मुम्बई गई तो उस खर्चे का बिल भी उन्हें थमा दिया गया। यही कांग्रेस का चरित्र और चेहरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के कारण ही बाबा साहेब को भारत रत्न मिलने में 40 साल की देरी हुई। लेकिन जब अटल जी के सहयोग से वीपी सिंह सरकार बनी तो उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। यही नहीं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान यात्रा निकालकर और उनके जीवन से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है।

 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समाज के पिछड़े और जरूरतमंद लोगों के विकास के लिए लाया गया है। इससे मात्र उन लोगों को तकलीफ हो रही है जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। इन संपत्तियों को ऐसे लोगों से मुक्त कराने का समय आ गया है। अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम समाज के मौहल्लों में जाएगा और वक्फ संशोधन बिल लेकर जनजागरण का कार्य करेगा। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए वक्फ संशोधन बिल जनजागरण एवं डॉ अम्बेडकर सम्मान अभियान को बूथ स्तर तक सफल बनाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। विचार गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। आभार जिला मंत्री एवं अम्बेडकर सम्मान अभियान संयोजक गोपाल तेली ने व्यक्त किया। विचार गोष्ठी के प्रारंभ में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए भारत के सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

IMG 20250426 WA0053

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, रेखा अजमेरा, छैल बिहारी जोशी, अमरसिंह चौहान, शंकरलाल जाट, प्रतिभा माली, अंकुर बोरदिया, अजय नौलखा, अविनाश जीनगर, मनोज बुलानी, ललित अग्रवाल, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, भगवत सिंह राठौड़, महेंद्र मीणा, कुलदीप शर्मा, आरती कोगटा, मीनाक्षी नाथ, रागिनी गुप्ता, इंदु बंसल, मीरा कराड, जगदीश बैरवा, रघु सालवी, महावीर मीणा हितेंद्र राजौरा भूपेंद्र सिंह बिलिया, योगेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जातिज जनजाति, मुस्लिम समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button