News

वरिष्ठजनों का अनुभव समाज की अमूल्य धरोहर: अचलाराम मेघवाल

  • देसूरी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

प्रमोदपाल सिंह मेघवाल
वरिष्ठ पत्रकार

पूर्व जिला परिषद् सदस्य पाली 

 

व्हाट्सप्प

देसूरी में सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित


मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान, देसूरी शाखा की ओर से रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देसूरी के सभागार में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देसूरी ब्लॉक व सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए 95 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,

“वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। उनका मार्गदर्शन युवाओं को न केवल दिशा दिखाता है, बल्कि सामाजिक मूल्यों की समझ भी विकसित करता है।”

समारोह की गरिमा बढ़ाते अतिथि

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए सम्माननीय अतिथियों में जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता हरीश देवपाल, कृषि विभाग के सहायक निदेशक फूलाराम मेघवाल, संस्थान की मारवाड़ जंक्शन शाखा के अध्यक्ष एवं उप प्रधान चौथाराम मेघवाल, विरमपुरा रेबारियान के प्रशासक दौलत देवासी, पूर्व सरपंच नेमाराम परिहार, प्रधानाचार्य लक्ष्मण बेगड़, रोहट शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों का संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं—प्रमोदपाल सिंह, नारायणलाल तंवर, रमेश भाटी, शाखा सचिव भूराराम मोबारसा, कोषाध्यक्ष नेमाराम राठौड़, प्रकाश मोबारसा, देदाराम वागोणा, तुलसीराम बोस, नारायण लोंगेशा, ताराचंद भादरू, मांगीलाल गहलोत—द्वारा माला, साफा, प्रतीक चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया।

समारोह की शुरुआत – श्रद्धांजलि और प्रेरणा के साथ

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इससे समारोह में आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक चेतना का समावेश हुआ।

संस्थान अध्यक्ष का सारगर्भित वक्तव्य

संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर महेंद्र लोंगेशा ने कहा:

“यह आयोजन उन विभूतियों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने अपने जीवन के श्रेष्ठ वर्ष राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित किए। यह न केवल सम्मान का अवसर है, बल्कि नई पीढ़ी को संस्कार और प्रेरणा देने का भी माध्यम है।”

वक्ताओं ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अधिकारियों टीआर भाटी, लाखाराम पालीवाल, ताराचंद हिंगड़, गोमाराम मोबारसा, मेघाराम सुमन सहित अन्य गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी ने समाज के सहयोग और संस्थान के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की।

WhatsApp Image 2025 06 29 at 6.25.30 PM

आयोजकों का योगदान और विशेष पहल

कार्यक्रम संयोजक ललितेश मेघवाल एवं सुरेश भाटी ने उपस्थित सभी अतिथियों और समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह सम्मान समारोह उस पहली पीढ़ी के लिए समर्पित है, जो आज़ादी के बाद सरकारी सेवाओं में नियुक्त होकर सेवानिवृत्त हुई है। यह समाज के लिए गौरव की बात है।

कुल 142 नामों की घोषणा, 95 सम्मानित

समारोह में कुल 142 सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों के नामों की घोषणा की गई, जिनमें से 95 वरिष्ठजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर माला, साफा, प्रशस्तिपत्र और संविधान पुस्तिका के रूप में सम्मान प्राप्त कर सके। इन सम्मानितजनों में शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन, पुलिस, कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में कार्यरत रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मिलित थे।

सामाजिक सहभागिता और सहभागिता

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु, ग्राम प्रभारी, युवा कार्यकर्ता तथा संस्थान के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया। यह आयोजन समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को मान्यता देने और सामाजिक एकता को मजबूती देने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button