वर्तमान जगह पर ही जिला अस्पताल बनाने की मांग: बाली में क्रांति मंच की बैठक, अस्पताल को लेकर हुई चर्चा

बाली| बाली में जिला अस्पताल बने इसके लिए विचार विमर्श किया गया। इसके लिए क्रांति मंच के तत्वावधान में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। नगर के दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर प्रांगण में बैठक हुई।
क्रांति मंच के संयोजक प्रवीण प्रजापति ने बताया कि बाली जिला अस्पताल बने इस चर्चा को लेकर बैठक में विस्तार से विचार विमर्श कर सुझाव दिए गए। बैठक में बाली के जिला अस्पताल घोषित होने के बावजूद भी इसमें विकास की बहुत कमी है। आज भी इसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, सोनोग्राफी, ब्लड बैंक सहित विभिन्न सुविधाओं का अभाव है> यहां आज भी 95 प्रतिशत केस रेफर किए जाते है। शाम के बाद डिलीवरी के बहुत कम केस लिए जाते है। इन सभी गंभीर विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई ने बताया कि बैठक में एकजुट होकर सुझाव पारित किया गया कि जिला अस्पताल बाली में वर्तमान जगह पर ही रहे। ऐसा मांग पत्र विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को सौंपने का निर्णय लिया। जिसमें मांग की गई कि बाली में जो जिलाअस्पताल बनेगा वो वर्तमान में जहां अस्पताल चल रहा है,उसी जमीन पर भवन जिला अस्पताल का बनाया जाए। यदि सरकारी नियमों के अनुसार थोड़ी बहुत जमीन कम पड़ रही हो तो पुराना अस्पताल है। वहां पर्याप्त जमीन खाली पड़ी है। वहां डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के लिए भवन बन सकते है। बाली की जनता की मांग जिला अस्पताल वर्तमान में संचालितअस्पताल बाली में ही बनाया जाए और एक आधुनिक सुंदरभवन बनाया जाए।
बैठक में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई, क्रांति मंच संयोजक प्रवीण प्रजापति, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष मानाराम चौधरी, हाथ लोरी के थानाराम प्रजापत, जगदीश माली, शैतान पुरी गोस्वामी, मूल सिंह राजपुरोहित श्रीसेला, लखमाराम परमार बोया, अभिमन्यु सिंह दहिया, सुखलाल चौधरी, विनोद मारू, रतनपुरी, सुरेश परमार, नारायणलाल प्रजापत, मांगीलाल मारू, जीवाराम जीनगर, जीवनदास वैष्णव, प्रहलाद सिंह राव, जाकिर हुसैन सहित व्यापार मंडल, टैक्सी एसोसिएशन, हाथ लॉरी एसोसिएशन, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यगण, क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, समस्त व्यापार मंडल सहित नगर में प्रबुद्धजन व नागरिकों ने भाग लिया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.