शाहपुरा न्यूजबड़ी खबर

वर्ष प्रतिपदा ही हमारा सच्चा नववर्ष है – हनुमान शर्मा

फूलिया कलां उपशाखा की बैठक में संगठन की नीति व आगामी कार्यक्रमों पर हुआ विचार-विमर्श

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

धानेश्वर (शाहपुरा), पेसवानी।  राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार रविवार को जाट धर्मशाला, धानेश्वर में फूलिया कलां उपशाखा की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला संगठन द्वारा नियुक्त प्रवासी कार्यकर्ता प्रशांत चैधरी के सानिध्य में संपन्न हुई।

बैठक का उद्देश्य शाखा के पदाधिकारियों को संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराना था। बैठक में उपशाखा के संयोजक, सहसंयोजक, महिला सहसंयोजक सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। सभी को संगठन की संरचना, सदस्यता पद्धति, कार्यक्रमों की योजना एवं विगत वर्षों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।

प्रशांत चैधरी ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि किस प्रकार संगठनात्मक कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय न केवल शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

इस बैठक में 30 मार्च को वर्ष प्रतिपदा उत्सव तथा 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता दिवस को संकुल स्तर पर आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इन आयोजनों के माध्यम से समाज में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और एकता का संदेश देने पर बल दिया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपशाखा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ने कहा, “वर्ष प्रतिपदा हमारा वास्तविक नववर्ष है, जिसे भारतीय संस्कृति के अनुरूप समाज में प्रचारित करना चाहिए। यह पर्व हमारी परंपराओं, पंचांग व ऋतुचक्र से जुड़ा हुआ है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।”

इसके अतिरिक्त बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें समय पर पदोन्नति, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता, व प्रशासनिक स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान जैसे बिंदु शामिल रहे। बैठक का समापन संगठन को मजबूत बनाने और सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ। सभी उपस्थित शिक्षकों ने संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।

बैठक में रामगोपाल मीणा (सभाध्यक्ष), महावीर जाट, सुनील शर्मा, बसंत नौलखा, ओम प्रकाश खारोल, सुनीता जाट, चंद्र प्रकाश सोनी, ओम प्रकाश चैधरी, हंसराज जाट सहित अनेक शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।

 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:39