वार्ड पुनर्गठनः जिला परिषद में आठ वार्ड बढ़े, कलेक्टर ने प्रारूप जारी कर 12 जनवरी तक मांगी आपत्तियां

भीलवाड़ा में जिला परिषद में अब 45 वार्ड, 16 पंचायत समितियों में 273 वार्ड के होंगे चुनाव
- सत्यनारायण सेन गुरला
भीलवाड़ा पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी है। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिला परिषद एवं 16 पंचायत समितियों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। जिला परिषद क्षेत्र की 17 लाख 91 हजार 706 की जनसंख्या को 45 वार्डों में बांटा गया है। अभी 37 वार्ड हैं। इनमें 8 वार्डों की वृद्धि की गई है। पंचायत समितियों में वार्डों का पुनर्गठन कर 273 वार्ड बनाए हैं। इनमें भी 17 लाख 91 हजार 706 की जनसंख्या को कवर किया गया है। तीन नई पंचायत समितियां खजूरी, फूलिया कला व शंभूगढ़ को जोड़ते हुए 16 पंचायत समितियों में अब चुनाव 273 वार्डों के सदस्यों के लिए होंगे।
पुनर्गठन से कई वार्डों का क्षेत्र परिवर्तित हुआ है। ऐसे में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुकों को नए भूगोल से मेहनत करनी पड़ेगी। जिला कलेक्टर संधू ने जिला परिषद व पंचायत समितियों के वार्डों के जारी प्रारूप पर 12 जनवरी तक आम जनता से आपत्तियां मांगी है। प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद 13 जनवरी को अंतिम रूप से वार्डों का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा।
किस पंचायत समिति में कितने वार्ड













