वार्ड सदस्य रहीम अंसारी की जनाजा में पहुंची जिप सदस्या मीना हेंब्रम दी सांत्वना

- टुण्डी
पश्चिमी टुंडी के कुदाटांड़ गांव निवासी वार्ड सदस्य सह समाजसेवी रहीम अंसारी 65 वर्षीय की लंबी बिमारी के बाद आज़ बुधवार को सर्रा स्थित घर पर निधन हो गया। ज्ञात हो कि अंसारी पिछले कई महीनों से बिमार चल रहे थे एवं उनका इलाज कोलकाता के किसी निजी अस्पताल में हो रहा था। निधन की खबर पर सर्रा स्थित उनके घर पर पहुंची जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम और असमय निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।

अंसारी अपने पीछे पत्नी सुरातन बीबी समेत चार पुत्रों एवं तीन पुत्रियां के अलावा भरा पुरा परिवार छोड़कर परलोक गबन कर गए ।इनकी जनाजा क़रीब चार बजे निकला जिसमें ज़िप सदस्या मीना हेंब्रम शामिल हुई गहरी संवेदना व्यक्त किया। इनके निधन पर जिप सदस्या मीना हेंब्रम, समाजसेवी मुख्तार अंसारी, राजु अंसारी समेत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने असमय मृत्यु होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।













