News
वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान एवं विदाई समारोह संपन्न राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

उदलियावास बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग एवं प्रधान प्रगति कुमारी खेजडला ने समारोह में शिरकत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदलियावास में कक्षा 12 की विदाई वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि बिलाड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्जुन लाल गर्ग थे अध्यक्षता प्रधान प्रगति कुमारी खेजडला पंचायत समिति सदस्य देवाराम सरपंच गोविंदराम पूर्व सरपंच तेजाराम पूर्व एस डी एम सी अध्यक्ष मांगू सिंह उदावत सेवा निवृत्त शिक्षक मोहन लाल पूर्व सैनिक गुदड राम मोहन लाल काग पुष्पेन्द्र खदाव प्रकाश राव नव साक्षर महिलाएं मंजू देवी सुनीता देवी शारदा देवी चावली देवी तारा देवी आदि उपस्थित थे कक्षा 12 की छात्रा खुशबु राव ने विदाई पर भाषण दिया वहीं छात्रा अनिता मनीषा सुनीता डिम्पल सरोज जितेंद्र गोपाल राम स्वरूप रविन्द्र नेमाराम कुलदीप रविन्द्र सीरवी सुनिल दीपेन्द्र को विदाई दी गई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया गया एवं भामाशाह सम्मान किया गया।