विज्ञान-गणित शिक्षण को प्रभावी बनाने पर जोर, देसूरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

विज्ञान गणित शिक्षण अधिगम की प्रभावी क्रियान्विति हो-बलाई
देसूरी
विज्ञान गणित शिक्षण में नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर विज्ञान गणित शिक्षण अधिगम की प्रभावी क्रियान्विति हो। उक्त उद्गार मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी मोहनलाल बलाई ने स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारंगवास में देसूरी ब्लाक के विज्ञान गणित विषयों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में व्यक्त किए।
बलाई ने कहा कि हम गणित विज्ञान के संदर्भ में आकलन को जानकर उसे करें। अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने कहा कि हमें विज्ञान व गणित की विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संभागियो से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान,बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, इंस्पायर अवार्ड, विज्ञान गणित क्लब, शैक्षणिक भ्रमण, गणित विज्ञान दिवस आयोजन जैसी गतिविधियां होनी ही चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मूलचंद मालवीय व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के मुकेश वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समापन समारोह में सर्वप्रथम मदनलाल माली, हेमन्त कुमार गर्ग द्वारा स्वागत किया गया।

दक्ष प्रशिक्षक गोपाल लाल कुमावत ने शिविर प्रतिवेदन पढ़ा।
दक्ष प्रशिक्षक बजरंगलाल कुमावत, महिपाल व कुलदीप जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर संभागी कैलाश, ओमप्रकाश,भादर राम, ठाकराराम देवासी,कविता कंवर, बबीता,सुमन ने भी अनुभव कथन किए।
मूलचंद मालवीय ने आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन गोपाल लाल कुमावत ने किया।
इससे पहले संभागियो ने दक्ष प्रशिक्षक गोपाल लाल कुमावत, बजरंगलाल कुमावत, महिपाल, कुलदीप जांगिड़ ने विज्ञान व गणित शिक्षण के उद्देश्य और सीखने सिखाने के तरीके, विज्ञान और गणित की दक्षताएं एव सीखने के प्रतिफल, विज्ञान गणित शिक्षण में सहायक सामग्री का उपयोग-विज्ञान व गणित किट के संदर्भ में, दैनिक जीवन का गणितीय अवधारणाओं से जुड़ाव, विज्ञान गणित शिक्षण अधिगम की प्रभावी क्रियान्विति, विज्ञान गणित शिक्षण में नवीनतम तकनीक जैसे आई सी टी व स्मार्ट क्लासेज, विज्ञान गणित की विभागीय गतिविधियां, गणित विज्ञान के संदर्भ में आकलन की जानकारी दी।
अंत में सभी संभागियो का पश्च टेस्ट लिया गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरुप कक्षा शिक्षण और अधिगम को और प्रभावी बनाने के लिए विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।










