वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर का सफल आयोजन

- मोकमपुरा, 18 सितम्बर 2025।
Jitendra Gehlot
राजस्थान ग्रामीण बैंक, नाबार्ड एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम मोकमपुरा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक के एरिया मैनेजर, शाखा प्रबंधक एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र से श्री जितेंद्र गेहलोत उपस्थित रहे।
शिविर में ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विशेष रूप से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना की उपयोगिता और लाभों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही ग्रामीणों को समय-समय पर री-केवाईसी (Re-KYC) करवाने की प्रक्रिया एवं इसके महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएँ उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत मोकमपुरा का स्टाफ भी सक्रिय रूप से जुड़ा और लोगों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वित्तीय योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ उठाना हर नागरिक के लिए आवश्यक है। इन योजनाओं से न केवल आर्थिक सुरक्षा मिलती है बल्कि परिवार भी आपात स्थिति में सुरक्षित रहता है।
गांव के लोगों ने इस शिविर की सराहना करते हुए बताया कि ऐसी पहल से आमजन को बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिलती है और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।
👉 इस प्रकार मोकमपुरा में आयोजित यह शिविर ग्रामीणों के लिए ज्ञानवर्धक और लाभकारी साबित हुआ।



