वित्तीय समावेश शिविर – भीमाणा पंचायत में ग्रामीणों को मिला जागरूकता और लाभ का सशक्त संबल स्थान: ग्राम पंचायत भीमाणा, ब्लॉक बाली

Jitendra Gehlot
“जागरूक नागरिक, आत्मनिर्भर समाज” – इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत भीमाणा में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य था ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं, बीमा योजनाओं और पेंशन लाभों से अवगत कराना तथा उन्हें तत्काल योजनाओं से जोड़ना।
इस जागरूकता शिविर का आयोजन क्रिसिल फाउंडेशन के मार्गदर्शन और सक्रिय भागीदारी से किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नाणा RGB बैंक के शाखा प्रबंधक, RGB बैंक के BC (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट) और ग्राम पंचायत भीमाणा के ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
शिविर में फील्ड कोऑर्डिनेटर श्री जितेंद्र गेहलोत द्वारा ग्रामीणों को सरल भाषा में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जैसे:
🔹 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
🔹 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
🔹 अटल पेंशन योजना (APY)
🔹 जनधन योजना और बचत खाता संचालन की सुविधाएं
🔹 डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा और उपयोगिता