News

विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य की भूमिका पर डॉ राजेंद्र जैन का प्रेरक संदेश, मोहनराज बंबोरी पुरस्कार से हुए सम्मानित

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

सफलता के लिए विद्यार्थी लक्ष्य लेकर चले

मोहनराज बंबोरी पुरस्कार डॉ राजेंद्र जैन को

भायंदर :- विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है। इसी काल में व्यक्ति के विचार, चरित्र और भविष्य की दिशा तय होती है। यदि विद्यार्थी अपने जीवन में कोई स्पष्ट लक्ष्य लेकर चलते हैं, तो वे न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त करते हैं, बल्कि समाज और देश के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

उपरोक्त विचार नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र जैन ने अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज व गुड शेपर्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किये।लता मंगेश्कर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि लक्ष्य का अर्थ केवल किसी नौकरी या परीक्षा में सफलता पाना नहीं है, बल्कि अपने जीवन को सही दिशा देना है। बिना लक्ष्य के जीवन उस नाव की तरह होता है, जो बिना पतवार के बहती रहती है। वहीं लक्ष्ययुक्त जीवन एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ता है। जब विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पहचान लेते हैं, तो उनकी पढ़ाई, समय-प्रबंधन और परिश्रम सभी उसी दिशा में केंद्रित हो जाते हैं।

WhatsApp Image 2026 01 23 at 6.24.08 PM WhatsApp Image 2026 01 23 at 6.24.07 PM 1 WhatsApp Image 2026 01 23 at 6.24.07 PM

लक्ष्य विद्यार्थी को प्रेरणा देता है। कठिनाइयों, असफलताओं और निराशाओं के समय लक्ष्य ही वह शक्ति होता है, जो उन्हें हार मानने से रोकता है। उदाहरण के लिए, जो विद्यार्थी डॉक्टर, शिक्षक, वैज्ञानिक या खिलाड़ी बनने का लक्ष्य रखता है, वह अपनी दिनचर्या, अभ्यास और अध्ययन को उसी के अनुसार ढालता है। लक्ष्य होने से आत्मविश्वास बढ़ता है और अनुशासन अपने आप जीवन का हिस्सा बन जाता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन रमेश बंबोरी ने किया।इस अवसर पर स्कूल व युथ फोरम की ओर से डॉ जैन को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मोहनराज बंबोरी पुरस्कार प्रदान किया गया।उपस्थित मेहमानों का स्वागत निर्मला माखीजा,पिंकी सत्संगी, विवेक सत्संगी ने किया।कार्यक्रम में फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन,राहुल यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे।श्रद्धा लवंगारे के निर्देशन में विद्यर्थियों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।संचालन मनमोहन रावत ने किया।मारिया गोम्स ने स्कूल द्वारा किये गए कार्यक्रमों की जानकारी दी।

© Luniya Times | Education & Inspiration News

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button