विधायक अनुज बसंत महतो द्वारा टांसफार्मर का उद्घाटन कर जनता को किया समर्पित गांव में खुशी की लहर

- टुण्डी
धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 6 में टाटा सिजुआ के भेलाटांड़,काशीटांड़ बस्ती में आज़ बुधवार 200 के वी ए का टांसफार्मर टुण्डी के सतारूढ़ दल विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनुज बसंत महतो ने दीप प्रज्जवलित कर नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया। बताया जाता है कि कई दिनों से उक्त गांव में टांसफार्मर खराब हो जाने के कारण पूरा गांव में अंधेरा छा गया था,इस पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए विभाग से आज़ टांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

एवं विधायक के अनुज बसंत महतो को गांव के लोगों ने इस पुनीत कार्य के लिए भूरिं भूंरि प्रशंसा किया। मौके पर झामुमो युवा मोर्चा कतरास नगर अध्यक्ष हलीम अंसारी, नीलकंठ महतो, शिवनाथ महतो,हमीद अंसारी, मनोज महतो, दीपक महतो,उमेश महतो,अनिल महतो,करण महतो,तपन महतो,अरूण महतो, आनंद महतो, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।














