विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुंचे सेसली तीर्थ, जिनालय की भव्यता देख हुए अभिभूत

सेसली तीर्थ, 23 फरवरी 2025 – क्षेत्रीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत आज शाम सेसली तीर्थ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर आध्यात्मिक सुख की अनुभूति की। उन्होंने नवनिर्मित जिनालय की अद्भुत भव्यता को निहारा और इसकी दिव्यता की सराहना की।
विधायक ने शाम की आरती एवं मंगल दिए का लाभ लिया और पूरे तीर्थ परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान श्री संघ अध्यक्ष बाबू भाई मंडलेशा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्री राणावत ने तीर्थ परिसर की सजावट, प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों एवं अनुशासनपूर्ण व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ऐसे पावन तीर्थ स्थल समाज में शांति, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने सेसली तीर्थ के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
विधायक के आगमन से तीर्थ परिसर में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनके साथ संवाद किया और धार्मिक वातावरण का आनंद लिया।