टुंडी न्यूज

विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में 29 लोगों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

  • टुण्डी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो के नेतृत्व में आज 29 लोगों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ सभी श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन धनबाद में स्वयं विधायक प्रतिनिधि ने भव्य स्वागत किया।


बताते चलें कि सावन माह के इस पावन बेला में श्रद्धालुओं का अमरनाथ यात्रा जाने की बहुत ही उत्सुकता रहती है। पूर्व में अमरनाथ यात्रा बहुत ही कठिन था पर अब ऐसा नहीं है जत्था पहले पहलगांव के रास्ते से गुजर कर हिमालय पर्वत की दुर्गम स्थल का दर्शन करेंगे इसकी यात्रा खासकर सावन माह में अति शुभ माना जाता है।

WhatsApp Image 2025 07 12 at 6.55.56 PM

यह जत्था कई गुफाओं के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठायेंगे साथ ही शेषनाग के रहस्यों को जानेंगे यह यात्रा एक अलौकिक शक्ति प्रदान करता है। यात्रा में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, रामानंद राम, बालेश्वर महतो, कमलाकांत पाण्डेय, अखिलेश कुमार, गोपाल महतो, शिवपूजन,अमला देवी, प्रीति देवी, हर्ष कुमार,ईशा कुमारी जत्था के साथ रवाना हुआ।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button