विधायक बैरवा ने ली समीक्षा बैठक, जनसुनवाई भी हुई

- भीलवाड़ा
शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने बुधवार को पंचायत समिति बनेड़ा के परिसर में उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और जनसुनवाई भी की ।
विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बनेडा उपखंड के सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों, सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, पटवारी आदि कर्मचारियों के साथ विधायक बैरवा ने पंचायत समिति सभागार बनेडा में बैठक ली तथा ग्रामीण व शहरी जनसेवा शिविरों में देवतुल्यजनों की समस्याओ के गंभीरता से निस्तारण व केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु कार्य करने तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगभग सभी जनउपयोगी वस्तुओं पर GST टैक्स कम करने से आम जन को जो सीधा लाभ हुआ है उसको प्रभावी रूप से जनता तक पहुँचाने, स्वदेशी अपनाओ।

अधिक से अधिक लोकल बाजार में बने उत्पादों का ही उपयोग करने आदि विषयों पर चर्चा की तथा किसी भी जनहित से जुड़े मामले को गंभीरता से लेकर उसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बजट घोषणा के सभी कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग कर शीघ्र कार्य शुरू करने को लेकर भी सार्थक चर्चा हुई । वहां उपस्थित अधिकारियों को किसानों की खराब हुई फसलों की जानकारी अति शीघ्र अपडेट करवाने के लिए भी निर्देशित किया । वहीं उपस्थित जन समूह के साथ जनसुनवाई भी की ।
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, बनेड़ा तहसीलदार, ईओ नगर पालिका सहित समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।











