विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मनियांडीह जाहेरथान सौन्दत्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

- टुण्डी
टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आज़ शुक्रवार को जिला शाखा कल्याण विभाग के सानिध्य में निर्मित होने वाले जाहेरथान सौन्दत्यीकरण कार्य का दीप प्रज्जवलित एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुण्डी की हर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कई योजनाएं फिलहाल प्रगति की ओर है तथा आने वाले दिनों में और सड़क एवं जाहेरथान जैसे जनहित कार्य किए जायेंगे।

वहीं पश्चिमी टुंडी के दलूगोडा रामलाल मुर्मू के क्षतिग्रस्त घर का मुआयना किया और पीड़ित परिवार के बीच अनाज एवं कमलों का वितरण किया और यथाशीघ्र दलूगोडा गांव में सड़क निर्माण कार्य का आश्वासन दिया।साथ ही डिग्री कॉलेज टुण्डी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहां आदिवासी बहनों ने गीत नृत्य प्रस्तुत कर भव्य स्वागत किया। कॉलेज में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया वही बहनों द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के प्रति अच्छी सोच का उन्होंने काफी सराहनीय कदम बताया। मौके पर बड़ी संख्या में अतिथियों के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित थे।













