विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा अरवाटांड़ आदिवासी टोला में जाहेर स्थान की चहारदिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास संपन्न

- टुण्डी
जिला शाखा कल्याण विभाग के सानिध्य में निर्मित होने वाले टुण्डी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत क्षेत्र के अरवाटांड़ आदिवासी टोला में जाहेर स्थान की चहारदिवारी निर्माण कार्य का टुण्डी के सम्मानित विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ शुक्रवार दोपहर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए नारियल फोड़कर और विधिवत शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के पावन बेला में उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुण्डी के हर क्षेत्रों एवं टोलों में युद्धस्तर पर जनहित से जुड़े कार्य कराये जा रहे हैं और मेरा यह प्रयास है कि टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के सभी समुदायों का जीवन स्तर में लगातार बढ़ोतरी की दिशा में काम किया जा रहा है ताकि अबुआ सरकार की राज्य में ही नहीं पूरे विश्व में एक पहचान बने। मौके पर टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, झामुमो मंडल अध्यक्ष फूलचंद किस्कू,सुनील कुमार बेसरा,कोलेश्वर मुर्मू, कृष्णा मंडल, विकास महतो,मनोज महतो,बच्चू मंडल, समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।













