News
विधायक रोमी साहनी ने की विधवा की मदद

- लखीमपुर खीरी।
VISHWAJIT MISHRA
विधवा सोमवती ने पहले पति खोया फिर बेटा खोया, इस दुःख की घड़ी में पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे मृतक के आवास फ़रसहिया तथा 25000 पच्चीस हजार की मदद की। अभी कुछ दिन पूर्व ग्राम फरसहिया में करन भार्गव पुत्र दौलतराम की हत्या हो गई थी, विधायक रोमी साहनी फरसहिया में मृतक करन भार्गव की मां सोमवती से मिलने पहुंचे, मां का रो- रोकर बुरा हाल था।

गांव वालों ने बताया कि इनकी दो बेटियां हैं जिनकी शादी होनी है और कमाने वाला कोई नहीं है , दोनों की शादी के लिए घर पर कुछ भी नहीं है, विधायक रोमी साहनी ने बेटियों की शादी में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और 25000 (पच्चीस हजार) रुपए की नगद आर्थिक सहायता दी कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ खड़ा हूं।










