विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का समापन
- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पाली एवं न्यू पब्लिक मॉर्डन शिक्षण समिति, पाली के संयुक्त तत्वावधान में अपनी दुनिया मानसिक विमंदित विशेष विद्यालय द्वारा विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के साथ समाज कल्याण सप्ताह का समापन समापन हुआ ।
इसका उद्देश्य विशेष योग्यजन, विशेषकर मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतियों का सामना कर रहे बच्चों के प्रति आमजन एवं समाज में जागरूकता फैलाना और उन्हें सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संस्था की नींव रखने वाली स्व. नीतू कच्छवाहा को पुष्पांजलि अर्पित की गई, उनके योगदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण क्षण था।
संस्था अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने बताया की संस्था के उद्धेश्य विशेष योग्यजन बालको का सर्वागिण विकाश के साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डां. ज्योति प्रकाश अरोड़ा उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पाली ने की। डॉ. अरोड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से पालनहार योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना पर प्रकाश डाला, ताकि बच्चे और उनके परिवार इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
तेरापंथ महिला मंडल द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय की तरफ से बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म भी प्रदान की गई, जिससे वे विद्यालय में और अधिक आत्मविश्वास के साथ उपस्थित हो सकें। कार्यक्रम का संचालन मंगीलाल तंवर ने किया। इस दौरान विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन बच्चों की प्रतिभा और जोश ने यह दर्शाया कि विशेष योग्यजन अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से भी समाज में योगदान कर सकते हैं।
संस्था सचिव कुलदीप तंवर ने डॉ. ज्योति प्रकाश अरोड़ा को विशेष बच्चों के निशक्तता प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया जोधपुर की बजाय पाली के अस्पताल में ही संपन्न करवाने के लिए उचित कार्यवाही का अनुरोध किया जिससे बच्चों और उनके परिवारों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल सदस्य सीमा मरलेचा , सुषमा डागा, दीपिका वेदंता , बबिता सालेचा, सुषमा बोहरा, अनिता चौपड़ा , और भानु संदेशा तथा विद्यालय स्टाफ गण श्रवण कुमार भाट, सुनिता तंवर, ऐश्वर्या तंवर, दिनेश कुमार, सरोज वैष्णव, प्रभा वैष्णव का सहयोग रहा।
I am also commenting to let you understand of the brilliant encounter our princess encountered reading through your site. She came to understand a good number of issues, most notably how it is like to have an amazing coaching nature to have a number of people without difficulty comprehend various impossible things. You actually did more than our own desires. Thank you for churning out such great, trustworthy, edifying and even easy tips on that topic to Sandra.