विश्व हिन्दू परिषद – पाली विभाग स्तरीय विधि आयाम बैठक सम्पन्न

पाली। पाली के मोनार्क प्लाजा में विश्व हिन्दू परिषद की पाली विभाग स्तरीय विधि आयाम बैठक का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य वक्ता जयपुर क्षेत्र विधि आयाम प्रमुख मोती सिंह राजपुरोहित (वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय) ने समाज के संवैधानिक अधिकारों और न्यायिक लड़ाई में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की न्यायिक और संवैधानिक रक्षा के लिए विधि आयाम सदैव तत्पर रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुते वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप सिंह शेखावत (विधि आयाम जोधपुर प्रांत संयोजक) ने विधि आयाम की भूमिका, कार्य और समाज के लिए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि विहिप प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने आयाम के संगठन की मजबूती प्रदान करने और समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हो कार्य करने का आह्वान किया। प्रान्त सह मंत्री श्री महेन्द्र उपाध्याय ने सभी आयामों में समन्वय और सामुहिक कार्ययोजना बनाने का विषय रखा।
बैठक संचालन विहिप पाली विभाग मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया ने किया। श्रीमती नीलम सोनी (जोधपुर प्रांत सह संयोजिका) ने सभी आगंतुकों, वक्ताओं और अधिवक्ताओं का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया। बैठक में पाली जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, बाली जिलाध्यक्ष वनाराम , सोजत जिलाध्यक्ष सुरेश, बाली जिला मंत्री रतनपुरी, देवीसिंह राजपुरोहित सहित पाली विभाग के कुल 54 अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।