Local NewsShort News
विहिप बजरंग दल द्वारा पुष्पवर्षा व जल सेवा कर शोभायात्रा का स्वागत

पाली। पाली शहर में निकली हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा एवं पीपा दर्जी समाज की शोभायात्रा का विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल परिवार की और से पुष्पवर्षा कर एवं शीतल जल की मनुहार कर स्वागत किया गया।
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि इस मौके पर प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, जिला अध्य्क्ष नरेंद्र माछर, विशेष सम्पर्क प्रमुख भीमराज चौधरी, नगर अध्यक्ष आनंद स्वरूप गुप्ता, नगर मंत्री रमेश थावानी, जिला संयोजक जगदीश सिंह, नगर संयोजक केलाश कुमावत, नगर सह संयोजक श्रवण भीलवारा ,ललित थावानी, गौरव सोनी, मनोज तनवानी, याशिका थावानी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Thanks for another magnificent post. Where else could anyone get that kind of information in such a perfect way of writing? I’ve a presentation subsequent week, and I’m on the search for such information.