बाली विश्व हिंदू परिषद बाली प्रखंड द्वारा विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठीपूर्ति वर्ष निमित हिंदू शक्ति संगम संतो के सानिध्य में जैन फुलवारी, किले के चोक बाली में आयोजित किया गया।
जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलियां ने बताया की कार्यक्रम में महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज, महंत योगी सुरेंद्र नाथ जी कृपलानी, संत दशरथ महाराज के सानिध्य एवम मुख्य वक्ता परमेश्वर जोशी विहिप जोधपुर प्रांत मंत्री, अध्यक्षता बंशीलाल परिहार , अमृत परमार,पूर्व प्रधानाचार्य, विहिप जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी,ओम शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संतो एवम अतिथियों द्वारा भारत माता एवम श्री रामजी की प्रतिमा को माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन एवम मंत्रोचार के साथ हुआ। मुख्य वक्ता परमेश्वर जोशी ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष होने पर संगठन द्वारा षष्ठी पूर्ति वर्ष के तहत प्रखंड स्तर पर हिंदू संगम कार्यक्रम आयोजन करने के बारे में अवगत कराया। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी जिसको देखते हुए जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हम सभी संकल्प ले की हम संगठन के निमित अपना समर्पण करते हुए है गांव ढाणी में संगठन का गठन करते हुए राष्ट्र और देश के लिए समर्पण करेंगे।
देश में असमाजिक तत्वों द्वारा जिहादी विषय पर नजर डालते हुए कहा की आने वाले समय में हमने अपने संस्कारो और संस्कृति का ध्यान नहीं रखा तो वो समय हमारे लिए भ्यावहक होगा। जिसके हम स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यक्रम में जिला समरसता प्रमुख थानसिंह राव, विहिप जिला उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, विहिप जिला सह मंत्री रतन पूरी,बजरंग दल जिला सह मंत्री नीरज गर्ग,सुरेश कंसारा, मोती सिंह राव, नेतीराम जनवा, प्रवीण टेलर, छगन प्रजापत, मनीष टेलर, अमित देवगन, जगदीश सोनी, सुरेश रावल, हरी ओम जनवा, शैतान पूरी, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, मातृशक्ति में संतोष पूरी, सीता कंवर, शारदा, दुर्गा, डूंगर पूरी, मथुरा देवासी , निर्मला परमार, मंजू रावल , रेखा परिहार एवम हिंदू धर्म प्रेमी एवम मातृशक्ति उपस्थित रहे।
Would love to constantly get updated great web site! .
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?