News
न्यूज़ डेस्क3 days ago
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि: पाली में शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का भव्य स्मरण



Related Articles
🗞️ HERITAGE SPECIAL | PALI | 19 JANUARY 2026 🗞️
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप
428वीं पुण्यतिथि
हिंदुआ सूरज • स्वाभिमान का प्रतीक • राष्ट्र गौरव
🛡️
पाली — राजस्थान की आन, बान और शौर्य के केंद्र, माता जयवंता देवी के सुपुत्र
पाली के दोहिते हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप (कीका) की
428वीं पुण्यतिथि सोमवार 19 जनवरी को उनकी जन्मस्थली जूनी कचहरी धानमंडी स्थित पाली गढ़ में प्रातः 10:30 बजे श्रद्धा और गौरव के साथ मनाई जाएगी।
इस अवसर पर शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस ऐतिहासिक धरोहर का मान बढ़ाने हेतु समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम परिवार एवं समस्त समाज/संस्थाओं से
सादर उपस्थिति की अपील की गई है।
पाली के लाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर
कृतज्ञ राष्ट्र भावना को सशक्त करें।
अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करें
महाराणा प्रताप जन्मस्थली विकास समिति | रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य, पाली











