वी आर पावर इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (इंडस टॉवर लिमिटेड), टेक्निशियनों की 11 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन

Prabhu Lal Lahor
भीलवाड़ा शहर में विजय सिंह पथिक नगर में स्थित जिला हैड ऑफिस कार्यालय के बाहर कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया
निवेदन है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए। इस समय मिलने वाली सैलरी एवं कन्वेंस पर्याप्त नहीं होने के कारण टेक्नीशियन की मुख्य मांगे निम्न प्रकार है:
1. टेक्नीशियन की सैलरी कम से कम₹30000 प्रति माह एवं प्रत्येक साइड का₹500 प्रति साइट से कन्वेंस मिलना चाहिए।
2. सोलर साइड की पीएम महीने में दो बार आती है इसके लिए एक हजार रुपए प्रति साइड का कन्वेंस मिलना चाहिए।
3. टेक्नीशियन की ड्यूटी का निर्धारित समय के अनुसार निर्धारित किया जाए।
4. टेक्नीशियन का इंश्योरेंस बीमा 50 लाख का किया जाए।
5. साइट पर रेंटल डीजी या व्हीकल डीजी रात्रि कालीन ११ पीएम सुबह ५ एम के टाइम में नहीं लगा सकते हैं।
6. रेंटल डीजी व व्हीकल डीजी उसी
समय डीजल डालकर ही भेजें ।
7. रेक्टिफायर मॉडल एवं डीजी बैटरी आदि की व्यवस्था या मैनेज टेक्नीशियन के द्वारा नहीं हो पाएगा।
8. साइट पर रात की 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट मूवमेंट में सुरक्षा के हिसाब से फोर व्हीलर की व्यवस्था की जाए।
9. सैलरी का इंक्रीमेंट वार्षिक 10% वृद्धि के साथ बढ़नी चाहिए।
10 . ट्रांसफार्मर एवम मीटर व विद्युत विभाग संबंधित सभी खर्च कंपनी वहन करें
11. ग्राउंड की साफ सफाई का खर्च कंपनी वहन करें
इन सभी 11 बिंदुओं को ध्यान में रखकर V R POWER के अधिकारी इडंस कॉर्पोरेट में हमारी मांगे मजबूती से रखेंगे। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इन सभी मांगों को जो की वाजिब व सटीक है। भीलवाड़ा टीम ने व V R POWER साथ में काम किया है और टेलीकॉम को ऊंचाई तक पहुंचा है वर्तमान स्थिति को देखते हुए। आने वाले उपकरण जैसे फ्यूल सेंसर बड़ी हुई सैलरी के साथ ही साइट पर लगा सकते हैं।

बड़ी हुई सैलरी का ऑफर लेटर देने के बाद ही फ्यूल सेंसर का काम आगे बढ़ेगा नहीं तो वर्तमान स्थिति में हम काम करने की स्थिति में नहीं है। और आप भी इस परिस्थिति में आगे काम बढ़ना मुश्किल हो रहा है हम सबको आशा ही नहीं,पूर्ण विश्वास है कि वी आर पॉवर इस मुश्किल घड़ी में अपनी भी भीलवाड़ा टीम के टेक्नीशियन के साथ-साथ उपस्थित होकर इडंस कॉरपोरेट जगत को अवगत कराएंगे। आज्ञाकारी समस्त टेक्नीशियन टीम द्वारा बताया गया कि जब तक हमारी मांगों पर सहमति नहीं बनती है तब तक क्रिटिकल कार्य के अलावा या नेटवर्क बाधित न हो इसके अलावा सारे कार्यों का बहिष्कार किया जाता है समस्त टीम के द्वारा










