News

वैदिक विद्वान विनोद आर्य लोनी गाजियाबाद पूर्व नाम अल्ली अहमद हब्बारी कल पाली में

  • पाली

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

अपने क्रान्तिकारी प्रवचनों के माध्यम से वैदिक धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करके हिन्दू धर्म की एकता में महत्वपूर्ण भुमिका निर्वहन करने वाले विख्यात वैदिक विद्वान विनोद आर्य लोनी गाजियाबाद, जो पिछले वर्ष 1 सितम्बर 2024 को पाली पधारे थे।


वे पुनः पाली वासियों को ज्ञानामृत पान करवाने और वैचारिक एवं क्रांतिकारी परिवर्तन करवाने के लिए पाली पधारे है।

आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रचारक वैदिक विद्वान विनोद आर्य लोनी गाजियाबाद पूर्व नाम अली अहमद हब्बारी जिन्होंने सन् 1980 में सपरिवार इस्लाम धर्म छोड़कर सत्य सनातन वैदिक धर्म ग्रहण किया है। वे रविवार को आर्य समाज पाली में पाली वासियों को देश की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं यथा वफबोर्ड, बंगाल की साम्प्रदायिक समस्या, देश में साम्प्रदायिक सद्भाव कैसे हो आदि विषयों पर उसके समाधान के लिए वैचारिक एवं बोद्धिक उद्बोधन देंगे।

WhatsApp Image 2025 04 19 at 6.42.24 PM

आर्य समाज पाली के प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोडा, आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, सचिव हनुमान आर्य ने आर्य समाज आर्य वीर दल, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल आदि हिन्दू संगठनों और पाली वासियों से अनुरोध किया है कि वे विनोद आर्य का वैचारिक प्रवचन सुनने के लिए रविवार को सुबह 10 बजे तक आर्य समाज मंदिर में पहुंच जावे।

उन्होंने कहां की जिस व्यक्ति ने अपना मजहब छोड़कर सब कुछ सत्य सनातन वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार में अर्पित कर दिया है। उसमे निश्चित ही हिन्दू धर्म संस्कृति के उत्थान कि प्रबल ज्योंति जागरूक हैं। इस ज्योति को सुनकर ही अनुभव किया जा सकता है । इसलिए हर व्यक्ति को आर्य समाज में पहुंचकर विनोद आर्य को अवश्य सुनना चाहिए और सुनकर आचरण करना चाहिए।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful Digital Experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the Tech and Media World.

2 Comments

  1. Great – I should certainly pronounce, impressed with your web site. I had no trouble navigating through all the tabs and related information ended up being truly simple to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. Quite unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or anything, website theme . a tones way for your customer to communicate. Excellent task..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button