वैभव श्री समूह ने पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सादड़ी 4अक्टूबर।
सेवा भारती द्वारा संचालित डाक्टर अंबेडकर वैभवश्री समूह ने स्थानीय अंबेडकर नगर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने बताया कि सेवा भारती प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली की प्रेरणा से डा अम्बेडकर वैभव श्री समूह की महिलाओं ने डा अम्बेडकर वैभव श्री समूह की अध्यक्ष गंगा देवी, मंत्री पुष्पा तथा कोषाध्यक्ष पूजा के सानिध्य में अंबेडकर नगर में 11पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूजा वर्मा, ममता हिंगड़, भावना, गुड़िया, मीरां,सुखी मंजू गंगा उर्मिला, पिंकी व नारंगी देवी समेत वैभव श्री समूह की समस्त सदस्या उपस्थित रहीं। इससे पहले विजय सिंह माली के सानिध्य में डा अम्बेडकर वैभव श्री की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि 26अगस्त 2020को सेवा भारती द्वारा गठित डाक्टर अंबेडकर वैभवश्री (स्वयं सहायता समूह) के माध्यम से 14 महिलाओं ने ऋण प्राप्त कर स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ाया है। यह समूह महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से सामाजिक सरोकार का भी निर्वहन कर रहा है।
It is in point of fact a great and useful piece of info. I¦m glad that you just shared this useful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.