वैष्णव समाज में ऐतिहासिक निर्णय: प्रदीप मोहनदासजी जोयला सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित



-
जोधपुर: दिशा की त्रैमासिक बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षाMarch 17, 2025
✨ वैष्णव समाज में नेतृत्व का नव अध्याय ✨
सर्वसम्मति, त्याग और समर्पण की अनुपम मिसाल
मुंबई / नालासोपारा —
वैष्णव चतु संप्रदाय संस्था वसई, नालासोपारा, नायगांव एवं विरार (पालघर)
की वार्षिक आम बैठक भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में
संस्था के पदाधिकारी, कमिटी सदस्य, समाज बंधु एवं समाज के वरिष्ठ मान्यगण
बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में श्री प्रदीप मोहनदास (जोयला) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चुना गया, जिस पर उपस्थित समाज बंधुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक आय–व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया,
जिसकी समाज बंधुओं ने खुले मन से सराहना करते हुए कमिटी की पारदर्शिता और ईमानदारी की प्रशंसा की।

इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष श्री दिनेश हुकमीचंद देसूरी ने वैष्णव समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्वेच्छा से अध्यक्ष पद से निवृत्त होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संस्था को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर देना आवश्यक है।
श्री दिनेश के त्याग, समर्पण और सेवाभाव से अभिभूत होकर समाज बंधुओं एवं कमिटी सदस्यों ने उन्हें सलाहकार पद पर सर्वसम्मति से प्रतिष्ठित किया।
बैठक के पश्चात मधुर भोजन व्यवस्था श्री दिनेश जी की ओर से की गई,
जिसने आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को और सुदृढ़ किया।
वैष्णव चतुर्थ संप्रदाय सेवा संस्थान
समाज सेवा में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है
और इसके कार्य निस्संदेह प्रशंसा के पात्र हैं।













