वोट से कोई भी वंचित न रहे, इस उद्देश्य से तहसील कार्यालय में दस्तावेज जमा

सादड़ी। आगामी एसआईआर अभियान के तहत वर्ष 2026 की नई मतदाता सूची (ड्राफ्ट सूची) में किसी भी पात्र मतदाता का नाम न कटे, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण पहल की गई। इस क्रम में वंचित मतदाताओं से संबंधित आवश्यक दस्तावेज तहसील कार्यालय में तहसीलदार को विधिवत रूप से नोटिस के साथ जमा करवाए गए।
इस दौरान बीएलओ रविंद्र चौधरी, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागौरी, दिलीप मेवाड़ा, किशोर बोराणा, पुखराज प्रजापत, महैद प्रजापत, चुनीलाल प्रजापत, नरेश प्रजापत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

पार्षद रमेश प्रजापत ने इस संबंध में अवगत करवाते हुए बताया कि एसआईआर अभियान के दौरान जिन पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से कटने की आशंका थी, उनके दस्तावेज एकत्र कर तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करवाए गए हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। इसी भावना के साथ यह कदम उठाया गया है, ताकि ड्राफ्ट मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके।
इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष और सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे मतदाता सूची की जांच करें और यदि कोई कमी हो तो समय पर संबंधित कार्यालय में जानकारी दें, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।












