शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित

सादड़ी। बारली सादड़ी मौखाजी बस्ती स्थित प्रजापति समाज न्याति नोहरा में सोमवार रात शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर नारी शक्ति संगठन के सान्निध्य में महिलाओं का गरबा नृत्य विशेष आकर्षण रहेगा। मां श्रीयादे को खीर का भोग अर्पित किया जाएगा।
बैठक में बनी तैयारियों की रूपरेखा
आयोजन की सफलता को लेकर श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं युवा नारी शक्ति संगठन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
युवा संगठन अध्यक्ष एवं पार्षद रमेश प्रजापत तथा नारायण प्रजापत ने बताया कि शरद पूर्णिमा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से और सामाजिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें युवक-युवतियों, बालक-बालिकाओं और मातृशक्ति की सहभागिता रहेगी।
मुख्य कार्यक्रम
प्रतिस्पर्धाएं: समाज के सभी वर्गों के बीच खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
गरबा नृत्य: देर शाम महिलाओं और बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
महाआरती व विसर्जन: मां श्रीयादे की महाआरती के पश्चात गरबा का विसर्जन होगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
बैठक में अध्यक्ष रमेश प्रजापत, उपाध्यक्ष छगन लूणिया, कोषाध्यक्ष रमेश प्रजापत, सलाहकार मांगीलाल लुणिया और सुरेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर चेनाराम, गोपाल, प्रमोद, कैलाश, दिनेश, मोहित, भैरूलाल, उत्तम, प्रकाश, गौ भक्त गौरव प्रजापति, मनीष, भावेश, निलेश, ताराचंद, गिरधारी, कपुरचंद, नीमा, भावना, लता, डिम्पल, संतोष, ममता, करिश्मा, जसु सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











