News

शहीद दिवस पर आर्य वीर दल ने निकाला मशाल जुलूस, शहरवासियों में राष्ट्र भक्ति का जगाया जोश

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली। आर्य समाज की युवा शाखा आर्य वीर दल पाली द्वारा 23 मार्च 1931 को शहीदे आजम भगतसिंह जी, शहीद राजगुरु जी और शहीद सुखदेव जी ने हंसते-हंसते भारत माता के चरणों में अपने जीवन को अर्पित कर बलिदान देने की याद में 94 वे शहीद दिवस पर रविवार को शहर में विशाल “मशाल जुलूस” निकाला। जिसको लाखोटिया रोड महर्षि दयानन्द व्यायाम शाला से अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह चौहान, समाज सेवी उगमराज सांड एवं हीरालाल व्यास ने शहीदों को नमन करते हुए मशाल जलाकर आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार को मशाल थमाकर रवाना किया। जो गांधी मूर्ती भेरू घाट पानी दरवाजा सराफा बाजार घी का झंडा सोमनाथ, धोला चोतरा, सुरजपोल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए पुन गाधीमुर्ती से महर्षि दयानन्द व्यायाम शाला पहुंचा।

प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि आर्य समाज मंत्री विजयराज आर्य, महिला आर्य समाज की संरक्षक सीमा परिहार, प्रधाना अंकिता सिरवी, आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, अध्यक्ष दिलीप परिहार, के नैतृत्व और मार्गदर्शन में सैकड़ों आर्य वीर वीरांगनाओं ने कतारबद्ध दरबार बैंड के अजीज भाई कोहिनूर के साथ देश भक्ति एवं शहीदों की शान के गीत गाते और नारे लगाते हुए हाथ में मशाल लेकर सायं 6 बजे रवाना हुए जिसको देखने के लिए रास्ते के दोनों और दर्शकों कतार लगी रही। जो शहरवासियों में राष्ट्र भक्ति का संचार करते हुए करीब तीन घंटे बाद रात्रि 9 बजे वापस लाखोटिया रोड पहुंच कर समाप्त हुआ। यहां देशभक्ति के गीतो पर वरिष्ठ आर्य वीर और विरांगनाओं ने जमकर नृत्य किया।

मशाल जुलूस का भेरू घाट, सराफा बाजार एसोसिएशन के विष्णु अरोड़ा, बाईसी बाजार मुथा जी, धानमंडी विजयराज सोनी, श्री नामदेव हिन्दू छीपा समाज के राजेश पाटनेचा, सोमनाथ मित्र मंडल, धोला चोतरा सोनी समाज, गणपति ज्वेलर्स, डिस्ट्रिक्ट क्लब, फूल माला व्यापार संघ के शिवजी फुल वाले, सुरजपोल पर घासी समाज, संभवानी मोबाइल, रांकावत मोबाइल, कृष्णा टिम्बर एवं हार्डवेयर के रमेश सिसोदिया आदि समाज संस्थाओं द्वारा जूलूस में चल रहे पदाधिकारियों का साफा बंधवाकर माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर बहुमान तथा आईसक्रीम ठंडे पेय से स्वागत सत्कार किया गया।

जुलूस में आर्य वीर दल से जुड़े खेल संघ बाक्सिग एसोसिएशन के दिलीप गहलोत, स्केटिंग एसोसिएशन के अजय कुमार, जिम्नास्टिक एसोसिएशन के भवर गौरी, शिवसेना के सदस्य सोहन राव मनीष ओझा, कुश्ती संघ आदि अपने खिलाड़ियों और सदस्यों के साथ मोजूद रहे।

जुलूस में आर्य वीर दल उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, सचिव हनुमान आर्य, कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रजापत, संचालक भरत कुमावत सदस्य राकेश सोनी, कुन्दन चौहान, पुखराज शर्मा, पारस मेवाडा, महेन्द्र प्रजापत, केलाश आर्य, रीकू पंवार, भरतवीर सिंह, सत्यनारायण आर्य, गिरधारीलाल, विष्णु बंजारा, मुकेश देवड़ा, विनोद सिंह तोमर, वीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, रामचन्द्र भट्ट, सुरेश पटेल, योगेन्द्र देवड़ा, पूरण आर्य, राहुल तेजी, जमना प्रसाद, प्रवीण पुनिया, राकेश गहलोत, सोहनलाल भाटी, महिला आर्य समाज की और से उप प्रधाना निर्मला मेवाडा, सचिव छवि आर्या, आर्य विरागना दल की और से सुधा चौधरी, पायल आर्या योगेश्वरी आर्या, प्रन्नति आर्या, तनु कृष्णा, मनीषा सहित कई आर्य वीर वीरांगनाए मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:49